संभल, जून 19 -- भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के दो मुख्य आरोपी धर्मवीर उर्फ धम्मा और नेमपाल को बुधवार को दोबारा दस घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई। इस दौरान सैंजना मुस्लिम गांव के पास पीपीएस कॉलेज के पीछे जंगल से पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जहर की शीशी और सिरिंज बरामद की है। जिनका इस्तेमाल भाजपा नेता की हत्या में किया गया था। बता दें 10 मार्च को थाना जुनावई क्षेत्र के दबथरा हिमाचल गांव में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की तीन लोगों ने सफेद अपाची बाइक पर सवार होकर पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंपकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पुत्र दिव्य प्रकाश यादव की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, महेश यादव सहित चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मु...