संभल, मार्च 17 -- जुनावई क्षेत्र में भाजपा नेता की जहर का इंजेक्शन देकर हत्या की वारदात को छह दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारों को नहीं पकड़ पाई है। रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिसोदिया, मुरादाबाद के जिला प्रभारी राजेश कुमार यादव सहित कई पीड़ित मृतक परिवार से मिले। सभी नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि गुलफाम सिंह के हत्यारों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा। क्षेत्र के दबथरा हिंमचल गांव निवासी गुलफाम सिंह यादव भाजपा में काफी समय से जुड़े हुए थे। 10 मार्च को मेहमान बनकर पहुंचे तीन लोगों ने पेट में जहरीला इन्जेक्शन घोंपकर उनकी हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे दिव्य प्रकाश यादव ने चार लोगों को नामजद करते हुए छह लोगों...