लखीसराय, जुलाई 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। तेतरहट थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में एक धार्मिक स्थल को क्षति के बाद शनिवार को कुछ लोगों ने नाराजगी जताई। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस जहां सक्रिय हुई वहीं एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया। वहीं कुछ लोगों ने एक धार्मिक स्थल पर हुई घटना को लेकर खेद भी जताया। सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तेतरहट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने मामले को संभाला। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिर लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की। वहीं कुछ लोगों ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस संबंध में डीएम मि...