लखीसराय, नवम्बर 4 -- चानन, निज संवाददाता। दाढ़ीसीर से जलप्पा स्थान की ओर जाने वाली नहर पर गुलनी गांव के निकट बना नहरी पुलिया काफी जर्जर हो गया है। पुलिया जर्जर रहने से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। सिंचाई विभाग द्वारा पांच दशक पहले बनाया गया पुलिया का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त रहने से उस पर बिजली खंभा चढ़ा कर लोग आर-पार हो रहे हैं। इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। थोड़ी सी चूक हादसे का कारण बन सकती है। पुल के दोनों तरफ के आधा से ज्यादा रेलिंग नहीं है। पीलर में भी दरार आ गई है। जनप्रतिनिधि आते हैं आश्वासन देते हैं लेकिन किसी ने अब तक तवज्जों नहीं दी। इस पुल को सिंचाई विभाग द्वारा नहर खुदाई के समय यातायात सुगम करने के ख्याल से बनाया गया था। पुल टूटने के बाद लोगों को वैकल्पिक मार्ग भी नहीं मिल पायेगा। पुल क्षतिग्रस्त रहने की सूचना ...