बांका, जून 17 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के गुलनी कुशहा पंचायत गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से हजारों ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति ठप्प हो जाने से इंसान के अलावा पशुओं के समक्ष भी पेयजल की गंभीर समस्या हो गई है। पंचायत के वार्ड संख्या 6 ,7 ,8 , एवं 9 में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। गांव का घरेलू चापानल ने पानी का साथ देना छोड़ दिया है। ग्रामीण किसी दूसरे के घरों से समर सेबुल सहित बोरिंग से पानी लाकर किसी तरह काम चला रहे हैं। समाजसेवी रोशन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पेयजल से प्रभावित ग्रामीणों ने सोमवार को दुर्गा स्थान के समीप सरकार एवं विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण राम सेवक सिंह, टिंकू...