बिजनौर, दिसम्बर 17 -- ब्लॉक सभागार में गुलदार से होने वाले हमलों से बचाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुलदार के पद चिन्हों की पहचान, उसके व्यवहार और संभावित खतरे से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए विशेषज्ञ नीरज कुमार ने गुलदार मित्रों को संबोधित करते हुए बताया कि वन्य जीवों के पद चिन्हों की पहचान बेहद महत्वपूर्ण है। इससे यह समझने में आसानी होती है कि क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता है या नहीं। उन्होंने कहा कि गुलदार के हमलों से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है। कार्यक्रम में गुलदार के पद चिन्हों से संबंधित पुस्तकों का वितरण भी किया गया। इस दौरान वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने बिजनौर जनपद में हाल के दिनों में गुलदारों की बढ़ती गतिविधियों और हमलों क...