काशीपुर, मार्च 12 -- बाजपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने बुधवार को ग्राम बेरिया दौलत में गुलदार से निजात दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने वन विभाग की टीम पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। एसडीएम कार्यालय पर ग्राम बेरिया दौलत निवासी भाकियू के युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर के नेतृत्व में किसान एकत्र हुए। किसानों ने एसडीएम से कहा गांव में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। बीते 10 मार्च की देर शाम गुलदार उसके घर में पहुंच गया। कुत्ते पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गांव में कई लोगों के द्वारा गुलदार और उसके शावकों को देखा जा चुका है। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग की टीम को गुलदा...