बिजनौर, सितम्बर 17 -- नजीबाबाद क्षेत्र में गुलदार के हमलों से दहशत में जी रहे ग्रामीणों के बीच सोमवार को नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। उन्होंने गांव रामदासवाली की धर्मशाला में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ पूरी रात गुजारी। सोमवार को सांसद चन्द्रशेखर अपने साथ पार्टी कार्यकर्ता रोहित सागर, विवेक सेन, जितेन्द्र राणा, फहीम अंसारी, चेयरमेन खुर्शीद मंसूरी, तुफैल अहमद, प्रशांत सागर आदि के साथ नजीबाबाद के गांव रामदास वाली पहुंचे। सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ गांव की धर्मशाला में रात गुजारी। इससे पूर्व सांसद ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वन विभाग और प्रशासन को सक्रिय होकर ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। सांसद ने भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को सदन से लेकर सरकार तक मजबूत...