बिजनौर, जून 9 -- आतंक का पर्याय बना एक और गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। इससे पहले 30 मई को भी एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फंसा था। एक हफ्ते में दूसरी बार गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है। गांव शहजादपुर और उसके आसपास गुलदार का आतंक बना है। गुलदार आए दिन छुट्टा पशुओं को अपना निवाला बना रहा था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने भय व्याप्त था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने शहजादपुर में बंद पड़े एक ईंट भट्ठे पर एक बार फिर से दो दिन पहले पिंजरा लगाया। शनिवार रात किसी समय गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। रविवार सुबह भट्ठे स्वामी सुनील कुमार की सूचना पर वन दरोगा सुनील कुमार राजौरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गुलदार को अपने साथ पीलीडैम ले गए। बताया कि पकड़ा गया गुलदार नर है और उम्र लगभग 5 वर्ष है। गुलदार के स्वास्थ्य...