बिजनौर, जून 19 -- एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने श्रावण मास शिवरात्रि (कांवड़ यात्रा-2025) को मनाये जाने के सम्बन्ध में बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास 11 जूलाई से प्रारम्भ होकर जिसमें 14 जूलाई, 21 जूलाई, 28 जूलाई एवं 04 अगस्त, को सोमवार तथा 23 जूलाई को श्रावण शिवरात्रि का पर्व मनाया जाना प्रस्तावित है। एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने बताया कि श्रावण मास में सोमवार के दिन का विशेष महत्व होता है जिस कारण इस दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों में जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की जाती है। जनपद बिजनौर के हरिद्वार सीमा से लगा होने के कारण श्रावण शिवरात्री पर्व के अवसर पर काफी संख्या में कांवड़िए गंगा जल लेकर जनपद बिजनौर के मुख्य मुख्य मार्गो से होकर अपने गन्तव्य को जाते है। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के आवागमन को सुचा...