रुद्रपुर, जनवरी 3 -- खटीमा। खटीमा रेंज के नौसर गांव में गुलदार के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। गुलदार खेतों से निकलकर अब लोगों के आंगन तक पहुंचने लगे हैं। वहीं वन विभाग की टीम ने मौका-मुआयना कर ट्रैप कैमरे लगाए। ग्राम प्रधान महेंद्र पाल की सूचना पर खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एमसी जोशी के नेतृत्व में पहुंचे वनकर्मियों में मौका-मुआयना किया। रेंजर जोशी ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और रात के समय अकेले घर से बाहर न जाने की अपील की। इस दौरान टीम द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ट्रैप कैमरे भी लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...