पौड़ी, नवम्बर 19 -- पर्यटन मंत्री एवं सतपाल महाराज ने बुधवार को गुलदार प्रभावित क्षेत्र बगड़ीगाड़ का दौरा किया। इस दौरान वन विभाग के साथ अन्य अफसरों से गुलदार की सक्रियता और हमलों से निजात दिलाए जाने पर विस्तार से चर्चा की। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने वन विभाग को सख्त निर्देश दिए कि गुलदार प्रभावित गांवों में मैन पॉवर बढ़ाई जाए साथ ही ट्रैंक्यूलाइज गनों को और लाया जाए। एसडीएम रेखा आर्य को निर्देश दिए है कि विभिन्न रूटों पर चलने वाली जीएमओयूलि. की बसों से बच्चों आवाजाही हो सके इसको लेकर कंपनी से बात करे ताकि बच्चे सुरक्षित घर से स्कूल और स्कूल से घर जा सकें। महाराज ने कहा कि शिकायत यह कि रूटों पर चलने वाली बसें अधिकतर बच्चों को नहीं बिठा रही है। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री शिक्षा विभाग के अफसरों से कहा कि भले ही सुबह आधा घंटे स्कूल को पहले ...