हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को धारी ब्लॉक के तल्ली दीनी, पाताल शाहिद समेत अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को गुलदार को पकड़ने को कहा। कहा कि जिन जिन गांव में गुलदार होने की सूचना है, उन गांवों में नियमित की जाए। गुलदार-मानव संघर्ष की घटनाएं दोबारा ना हो इसके लिए ग्रामीणों को भी सावधानी बरतने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...