रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- खटीमा।पूर्वी तराई वन प्रभाग हल्द्वानी के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बंगारी और उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम ने गुलदार प्रभावित गांवों में ट्रैप कैमरे लगाए और लोगों से सतर्क रहने की अपील की। खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी के निर्देशन में गुरुवार को टीम ने गुलदार प्रभावित भगचुरी, मझोला, पालीगंज, खुदागंज, बरी अंजनिया, मुड़ेली आदि गांवों में दो ट्रैप कैमरे लगाए गए और गांव में जगह जगह चेतावनी हेतु पोस्टर भी लगाए गए। जिसके माध्यम से मानव वन्य जीव संघर्ष के बारे में ग्रामीण जनों को उचित दिशा निर्देश देकर महिलाओं और बच्चों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर केएस सम्मल, विनोद कर्याल, ग्राम प्रधान सोमनाथ मौर्य, हिमांशु पंत, दीपक कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...