अल्मोड़ा, अक्टूबर 10 -- अल्मोड़ा। वन विभाग ने अल्मोड़ा वन क्षेत्र के गुलदार प्रभावित पतनियानैल में गश्त की। इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने को कहा। रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी दिखाई दे रही है। हरीश मेहता ने बताया कि गुलदार गाय को मार चुका है। वनकर्मियों ने लोगों को पर्याप्त रोशनी रखने, झाड़ियों का कटान करने, समूह में घरों से निकलने, रात में अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...