रुद्रप्रयाग, जून 12 -- जखोली के गुलदार प्रभावित इलाकों में वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। गुलदार पर निगरानी रखने के लिए वन विभाग की 30 सदस्यों की 6 क्यूआरटी टीम तैनात की गई जो निरंतर क्षेत्र में गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं कैमरा ट्रैप के साथ ही लाइव रिकार्डिंग, नाइट विजन दूरबीन भी लगाई गई है। वन विभाग के जखोली क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी दिवाकर पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम क्षेत्र में ही तैनात है। डांडा गांव के साथ ही मखेत, चमसारी और अन्य प्रभावित इलाकों में वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने बताया कि जखोली ब्लॉक के गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में अन्य गुलदारों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग के 30 सदस्यों की 6 क्यूआरटी टीम लोगों ...