पौड़ी, जून 23 -- नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि जिले के समग्र विकास व शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, प्रशासन में पारदर्शिता, कार्यों की गति और सभी विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सशक्त किया जाएगा। डीएम स्वाति भदौरिया ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में यह कहा। कहा कि जिले में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों का चिह्निकरण किया जाएगा और वहां जन जागरूकता को लेकर प्रभावी कदम उठाएं जाएंगे। साथ ही वन विभाग के साथ समन्वय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। डीएम स्वाति ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए। इसके लिए जिले की पूरी टीम प्रतिबद्धता से काम करेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि ...