बिजनौर, मई 15 -- गांव इनामपुरा में गुलदार प्रकरण में 12 लोगों पर हुए हमले के विरोध में राष्ट्रीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने रेंजर बिजनौर कार्यालय पर धरना दिया। धरने के दौरान किसानों ने किसानों पर मुकदमे वापस लिए जाने की मांग उठाई। बुधवार को राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर के नेतृत्व में किसानों ने इंदिरा पार्क के निकट रेंजर कार्यालय में धरना दिया। धरने पर किसान खूब गरजे। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर ने कहा कि गांव इनामपुरा में 10 मई को गुलदार ने लोगों पर हमला किया था। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार को मारने पीटने का आरोप लगाते हुए 12 किसानों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर ने कहा कि किसानों पर लगाए गए मुकदमें वापस होने चाहिए और गुलदार से किसानों की सु...