अल्मोड़ा, दिसम्बर 22 -- जैखाल गांव में वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डेय के नेतृत्व गोष्ठी का आयोजन हुआ। वन विभाग ने लोगों से रात में घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी रखने और बच्चों को समूह में स्कूल भेजने की अपील की। जंगल में महिलाओं को घास आदि काम के लिए समूह में जाने की सलाह दी। ग्रामीणों ने गांव में गुलदार के दिखाई देने पर पिंजरा लगाने की मांग की। रेंजर ने बताया कि गोलना गांव में भालू के दिखने की विडियो फेक था। वहां भालू के निशान नहीं मिले हैं। यहां वन दरोगा अरविंद, अम्बा दत्त जोशी, वासपानन्द, खीमानन्द, सुनीता देवी, जानकी देवी, गोदुली देवी, गीता देवी, कलावती थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...