बिजनौर, अक्टूबर 13 -- क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर प्रताप में रविवार सुबह गुलदार ने एक निराश्रित पशु को निवाला बना लिया। ग्रामीणों में भय व्याप्त है। रोशनपुर प्रताप से बढ़ापुर जाने वाले मार्ग पर गुलदार ने एक निराश्रित पशु पर हमला कर मार डाला। ग्रामीणों ने निराश्रित पशु को मरा देख वीडियो बनाकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे।ग्रामीणों ने बढ़ापुर मार्ग पर पिंजरा लगवाने की मांग की है। उधर ग्राम इस्लामपुर लालू उर्फ मालीवाला में गुलदार ने हमला कर एक बछड़ा तथा एक बकरी को घायल कर दिया। रविवार सुबह अखबार बांटने जा रहे हाकर पदम सिंह को ग्राम शादीपुर के निकट गुलदार दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को एकत्र किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...