बिजनौर, अक्टूबर 7 -- कोतवाली देहात। क्षेत्र के ग्राम पेरूवाला में गुलदार ने चरवाहे के सामने हमला कर दो बकरियों को मार दिया। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगवाने की मांग की है। सोमवार को ग्राम पेरूवाला निवासी इस्लामू तथा आमिल गांव के बाहर बकरी चरा रहे थे। तभी अचानक गुलदार ने बकरियों पर हमला कर दिया । गुलदार एक बकरी उठा कर ले जाने लगा तब ग्रामीणों ने शोर मचा दिया । गुलदार ने बकरी को छोड़ दूसरी बकरी पर हमला बोल दिया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण डंडे लेकर दौड़े तब गुलदार भाग गया। एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पूर्व गुलदार ने गांव के लोकेश कुमार के घर पर बंधे भैंसे पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंच ...