टिहरी, नवम्बर 22 -- जौनपुर विकासखंड के दसज्यूला पट्टी के ग्राम मथलाऊ मे गुलदार ने छ बकरियां वह एक गाय के बछड़े को बनाया अपना शिकार बनाया है। मथलाऊ ग्राम निवासी विक्रम सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, सरोपी देवी व प्रताप सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को वह अपनी मवेशियों को जंगल में चुगाने गए थे, तभी अचानक झाड़ियां में छुपे गुलदार ने उनकी बकरी को निवाला बना दिया। गुलदार ने एक हफ्ते में चार परिवारों की छह बकरियां व एक बछड़े को अपना निवाला क्षेत्र में बनाया है। बताया कि गुलदार ने अन्य बकरियों को मार डालता, लेकिन तब तक पशु चुगाने गए अन्य लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद अन्य पशुओं की जान बच पाई। इस संबंध में ग्राम प्रधान पूलम सिंह रावत ने वन विभाग से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को मानक अनुसार मुआवजा राशि प्रदान की जाय। उन्हो...