बिजनौर, अगस्त 18 -- गांव भोजावाला में हरगोविंद सिंह के मकान की छत पर बंधी तीन बकरियों को गुलदार ने दीवार के सहारे चढ़कर अपना निवाला बना लिया। घटना के समय परिवार नीचे मकान में सोया हुआ था गुलदार के छत पर चढ़ आने से परिजनों में डर बना हुआ है। क्षेत्र के गांव मिर्जालीपुर चौहड उर्फ भोजावाला निवासी हरगोविंद सिंह पुत्र रूपचंद सिंह ने मकान की छत पर टिन शेड डालकर तीन बकरी पाल रखी थी। बीती रात गुलदार दीवार के सहारे मकान की छत पर चढ़ आया और वहां पर बंधी तीनों बकरियों पर हमला कर अपना निवाला बना लिया। गुलदार एक बकरी को मारकर पास के गन्ने के खेत में भी ले गया। सुबह होने पर जब परिवार के सदस्य छत पर पहुंचे तो दो बकरी छत पर मृत पड़ी हुई थी और एक गन्ने के खेत में पड़ी हुई थी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। गुलदार के छत पर चढ़ आने से पीड़ित ...