अल्मोड़ा, जुलाई 23 -- नगर से लगे क्षेत्रों में गुलदार की दशहत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब गोलना करड़िया में मंगलवार रात गुलदार राजेंद्र सिंह की मुर्गियों के बाड़े में घुस गया। गुलदार ने कई मुर्गियों को मार दिया। पीड़ित ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन गुलदार दिखाई दे रहा है। इससे लोगों का अकेले में घर से बाहर निकालना मुश्किल हो गया है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...