रुद्रप्रयाग, अप्रैल 8 -- बच्छणस्यूं पट्टी के बरसूड़ी गांव में एक व्यक्ति पर रात को घर जाते हुए गुलदार ने हमला कर दिया। शुक्र रहा कि वह भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद गांव में लोगों द्वारा शोर करने के बाद गुलदार भाग गया। पीड़ित की कमर में गुलदार ने नाखून लगाए हैं। पीड़ित ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया। जानकारी के अनुसार बीती सांय बरसूड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय धन सिंह बिष्ट सांय होते ही अपने घर को जा रहा था कि इसी बीच रास्ते में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। धन सिंह चिल्लाते हुए आगे की ओर भागने में सफल हो गया। इस बीच गांव में पहुंचते ही उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी तो लोगों ने शोर किया और गुलदार को गांव से भगा दिया। हालांकि उक्त व्यक्ति के कमर में दो नाखून के निशान हैं। मंगलवार को उसने जिला चिकित्सालय ...