टिहरी, दिसम्बर 18 -- जौनपुर विकासखंड के तहत देवल सारी रेंज के तहत ग्राम परोड़ी निवासी रघुवीर की चार बकरियों को गुलदार ने मार डाला। जबकि थौलधार ब्लाक के उनियाल गांव, रमोल गांव में भालू व गुलदार दिखने की सूचना पर वन विभाग प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का काम किया है। गुरुवार को सुबह जौनपदू के परोड़ी निवासी रघुवीर अपनी बकरियों को चुगाने के लिए गांव से 200 मीटर की दूरी पर अपने खेतों के पास ले गया था। जहां पर अचानक गुलदार ने उनके चार बकरियों पर हमला कर दिया और दो बकरियों को बुरी तरह खून से लथपथ घायल कर दिया एक को मारकर छोड़ दिया और चौथी बकरी को अपने साथ ले गया। इस तरह से चार बकिरयों को गुलदार ने मार डाला है। ग्राम प्रधान वासुदेव लेखवार, पूर्व प्रधान रमेश लेखवार, वन सरपंच जय कृष्ण बन्धानी ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि प्...