बिजनौर, जुलाई 17 -- चांदपुर क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों से लोगों में दहशत है। मंगलवार को पिलाना गांव में महिला पर जानलेवा हमला के कुछ ही घंटों बाद गुलदार ने दो अलग-अलग स्थानों पर कारों का रास्ता रोक दिया। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। चांदपुर क्षेत्र के गांव केलनपुर निवासी अजय भटनागर एड. अपने परिवार के साथ मंगलवार रात कार से लौट रहे थे। जैसे ही वे बबनपुर-केलनपुर मार्ग की पुलिया के पास पहुंचे, वहां गुलदार सड़क किनारे बैठा नजर आया। अजय भटनागर ने कार रोक दी और गुलदार की वीडियो बनानी शुरू कर दी। कार में मौजूद बच्चे डर गए। कुछ देर तक गुलदार वहीं बैठा रहा, फिर कार की लाइट के जलने वह जंगल की ओर चला गया। यह इलाका आबादी के नजदीक होने के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है। लुहारपुरा बिजलीघर के पास गुलदार की दस्तक बास्...