बिजनौर, मार्च 15 -- बिजनौर। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के जंगल में काम करने गए मजदूर को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव रावटी निवासी डॉ विपिन तोमर का नौकर सुरेंद्र उर्फ शंकर शनिवार को खेतों पर काम करने गया था। खेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। शंकर के चेहरे और सिर पर पंजे लगे हैं। शोर मचाने पर आसपास के किसान लाठी डंडे लेकर जंगल की तरफ दौड़े तो गुलदार भाग गया। घायल शंकर को सीएचसी स्याऊ लाया गया। वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह ने बताया कि रावटी में पिंजरा लगाया गया है। वहां टीम पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया क...