पौड़ी, जून 12 -- वन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को पौड़ी मुख्यालय में गुलदार व मानव के बीच बढ़ते संघर्ष की समस्या के प्रभावी हल के लिए विशेषज्ञों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं व मीडियाकर्मियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान गुलदार के हमलों, गतिविधियों के साथ ही समाचारों प्रस्तुतिकरण को लेकर भी मंथन किया गया। गढ़वाल वन प्रभाग की ओर से चलाएं जा रहे गुलदार कु दगड़िया अभियान तहत आयोजित हुई इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए पौड़ी डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि पुलिस व नगर निकायों को गुलदार की सक्रियता वाले क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए। इसका रिकार्ड भी अपडेट होना चाहिए। कहा कि शिक्षा महकमे का दायित्व है कि वह बच्चों को इस बाबत जागरूक करें। डीएम ने कहा कि यह गंभीर मामला है कि लोग गुलदार का वीडियो बनाते है...