बिजनौर, मई 20 -- कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान एवं जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर गुलदार को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 से बाहर करने और गुलदार के हमले में मारे गए लोगों को मुआवजा देने की मांग की। सोमवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान एवं जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम जसजीत कौर को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि गुलदार के हमलों से करीब 30-35 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 100 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो चुके है। गुलदार के हमलों से चांदपुर क्षेत्र में कई जान जा चुकी है। गुलदार को वाईड लाईफ प्रमोशन एक्ट 1972 में विलुप्त श्रेणी में मानकर इसको प्रथ...