बिजनौर, सितम्बर 25 -- जिले में गुलदार आतंक का पर्याय बना है। 2025 में गुलदार 9 लोगों की जान ले चुका है। हालात ऐसे है कि गुलदार गांवों में आकर हमले का रहा है। अब गुलदार को गांवों में आने से वाइल्ड लाइफ रिपीलेंट डिवाइस रोकेगी। जिले में संवेदनशील 105 गांवों में वाइल्ड लाइफ रिपीलेंट डिवाइस लगेगी। एक गांव में 5 डिवाइस लगेगी। डिवाइस लगाने का काम शुरू हो गया है। गुलदार बाहुल्य संवेदनशील 105 गांवों में वाइल्ड लाइफ रिपीलेंट डिवाइस लगाई जाएंगी। वाइल्ड लाइफ रिपीलेंट डिवाइस लगाने का काम शुरू हो गया है। नजीबाबाद के गांव इस्सेपुर में वन विभाग के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ रिपीलेंट डिवाइस लगाई है। गुलदार के हमलों को लेकर जिले में 105 संवेदनशील गांव चिन्हित किए गए हैं। इन गांवों में वाइल्ड लाइफ रिपीलेंट डिवाइस लगाई जाएंगी ताकि गुलदार गांवों में प्रवेश न क...