बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स तथा जनपद स्तरीय स्टेरिंयग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों को गुलदार के हमले से बचाव एवं उससे सचेत करने के लिए अकेले न आने जाने, रात्रि में टॉर्च आदि का प्रयोग करने आदि आवश्यक उपाय बताए जाएं और उनको समय-समय पर गुलदार से सुरक्षा के प्रति जागरुक करते रहें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि स्कूल खुलने के बाद सभी क्लास के बच्चों को शतरंज खेलने के लिए प्रेरित करें और उनको प्रतिभागी बनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की इस वर्ष जिला स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित करें तथा क्लास वाइज बच्चों को प्रतिभागी ब...