बिजनौर, जुलाई 14 -- खेत पर जाते समय साइकिल सवार मजदूर पर गुलदार ने हमला कर दिया। मजदूर के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे बाइक सवार लोगों ने बामुश्किल उसे गुलदार के चंगुल से छुड़ाया। गुलदार के हमले की सूचना मिलने पर घायल के परिजन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। गांव नारायणवाला निवासी जिराज सिंह पुत्र विक्रम सिंह सोमवार सुबह साइकिल से मीरापुर मोदीवाला मजदूरी करने जा रहा था। जिराज सिंह ने बताया कि घासीवाला के नजदीक पहुंचते ही अचानक गुलदार ने हमला कर दिया और खींचकर कर झाड़ी मे ले जाने लगा। जिराज के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे बाइक सवारों ने किसी तरह गुलदार के चंगुल से जिराज सिंह को छुड़वाया। घटना की सूचना मिलने पर वन दरोगा नरेश सागर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना...