बिजनौर, अप्रैल 30 -- क्षेत्र में फिर से गुलदारों के हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं। गुलदार अक्सर खेत खलिहान में काम करने वालों को अपना शिकार बना रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। संबंधित रेंज अधिकारी ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाने की बात कही है। गांव दयालपुर निवासी किसान काकू कश्यप पुत्र हरपाल सोमवार शाम खेत से चारा लेने गया था। चारा काटते समय गुलदार ने अचानक काकू पर हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने काकू को गुलदार के चंगुल से छुड़वाया और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रेंज अफसर प्रदीप कुमार शर्मा नजीबाबाद/नगीना का कहना हैं कि गुलदार की मौजूदगी वाली जगह पिंजरा लगा दिया गया है। गुलदार को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन्यजीव ...