बिजनौर, अक्टूबर 24 -- परिजनों द्वारा युवती को गुलदार द्वारा खींचकर ले जाने की झूठी खबर फैलाने पर वन विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को नोटिस भेज दिया है। नोटिस में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि आगे से इस तरह की खबर फैलाई तो कार्रवाई होगी। नहटौर के गांव राजपुर नन्हेड़ा निवासी योगेश की 20 वर्षीय पुत्री अपनी मॉ और बहन के साथ पशुओं का चारा लेने के लिए गुरुवार को सुबह अपने खेत पर गई थी। इस दौरान परिजनों ने झूठी खबर फैला दी कि युवती को गुलदार उठाकर ले गया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दिन भर युवती की तलाश की। ड्रोन तक उड़ाया गया। वन विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। घटना स्थल पर न तो ब्लड़ मिला और न ही गुलदार के घसीटने के निशान। युवती को गुलदार उठाकर नहीं ले गया था वह देहरादून पहुंच गई थी। उसने अपने परिजनों से देहरादून से ब...