बिजनौर, मई 12 -- गांव इनामपुरा में गुलदार के साथ हिंसा करने और उसे रस्सी से बांधकर घायल करने के आरोप में वन विभाग के अफसरों ने 12 लोगों को चिन्हित कर मुकदमा कर दिया है। रेंजर महेश गौतम का कहना है कि वायरल वीडियो से अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। करीब चार से पांच लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। गांव इनामपुरा में मोहम्मद इकबार के फार्म हाउस पर गुलदार ने मजदूरों पर हमला कर दिया था। इस दौरान कुत्तों के गुलदार पर हमला करने से गुलदार पेड़ पर चढ़ गया था और पेड़ से नीचे उतरते समय लोगों की भीड़ ने गुलदार को दबोच कर उसके पैर बांधकर उसे घायल कर दिया था साथ ही उसे बाथरुम में बंद कर दिया था। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जैसे तैसे ग्रामीणों के बीच गुलदर का सफल रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई। इस मामले की व...