बागेश्वर, अगस्त 11 -- तहसील क्षेत्र में गुलदार की दहशत है। बकरियों को लेकर जंगल गई जिला पंचायत सदस्य और एक अन्य ग्रामीण की बकरियों पर रविवार को गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार से बचने के भाग रही सदस्य गिर गईं और उनके सिर तथा गर्दन में अंदरूनी चोट आई है। परिजन सीएचसी कांडा ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...