बिजनौर, जुलाई 11 -- स्योहारा। बुढ़नपुर और कासिमाबाद के जंगल में नहर के पटरी के किनारे गुलदार के देखे जाने पर ग्रामीणों में डर व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन उनके बच्चे विद्यालय जाते हैं और विद्यालयों से वापस साइकिल द्वारा आते हैं। ऐसे में कभी भी गुलदार उनके बच्चों पर हमला कर सकता है। ग्राम सदाफल निवासी सौरभ चौहान, ग्राम पाइंदापुर निवासी मास्टर ओम प्रकाश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य जयदेव सिंह, मोहम्मद असलम, हुकम सिंह आदि ने बताया कि कल भट्टे के पास पेड़ पर गुलदार देखा गया। गुरुवार की दोपहर गुलदार भट्टे पर ईटों के ऊपर बैठा दिखाई दिया। लोगों ने गुलदार के फोटो भी शूट किए। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाना चाहिए। जिससे क्षेत्र में गुलदार का आतंक कम किया जा सके। गुलदार के डर से किसान लोग अपने खेतों ...