बिजनौर, अप्रैल 15 -- थाना मंडावर क्षेत्र के गांव खानपुर माघो उर्फ तिमरपुर निवासी अमरसिंह के खेत में सोमवार को गुलदार के चार शावक मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग के दरोगा रचित मौके पर पहुंचे। चारों शावकों को खेत में ही रखवा दिया है ताकि मादा गुलदार शावक न दिखाई देने पर अक्रामक न हो जाए। ग्रामीणों और किसान को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वन विभाग दरोगा रुचित चौधरी ने बताया कि चारों शावक गुलदार के हैं और चारों को वहीं पर रखवा दिया गया है जिससे मादा गुलदार उन्हें उठाकर ले जाए। शाम को वहां पर जाकर कैमरे लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...