अल्मोड़ा, फरवरी 15 -- अल्मोड़ा। पांडेखोला वार्ड स्थित एकांत रेस्टोरेंट के आसपास आए दिन गुलदार दिखाई दे रहा है। इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इसकी शिकायत पार्षद ज्योति साह और अमित साह ने वन विभाग से की। शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम और रात में क्षेत्र में गश्त की। लेकिन कहीं भी गुलदार नजर नहीं आया। इस पर वन विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी और जल्द ही ट्रैप कैमरे लगाने का आश्वासन दिया। यहां अनुभाग अधिकारी अमित सिंह भैसोड़ा, वन दरोगा भाष्कर नाथ महंत, क्यूआरटी प्रभारी सत्येंद्र नेगी, नीरज नेगी, मनोज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...