बिजनौर, सितम्बर 18 -- वन विभाग के अधिकारियों ने भले ही कई लोगों को मारने वाले खूंखार गुलदार को पकड़ लिया है लेकिन इसके बावजूद भी वन विभाग की टीम नजीबाबाद क्षेत्र में कांबिंग कर रही है। रात दिन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने पिंजरों का निरीक्षण किया और टीम को दिशा निर्देश दिए। बुधवार को ग्रामीणों ने गुलदार देखे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया कि नया गांव, बडिया, इस्सेपुर, वीरुवाला, में रामदासवाली में कॉम्बिंग की गई है। वन विभाग की टीमों ने क्षेत्र में दिन भर कांबिंग की। गुलदार देखे जाने की सूचना मिली थी लेकिन गुलदार दिखाई नहीं दिया। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया कि दिन रात सर्च आपरेशन चल रहा है। इन सभी गांवों में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे और टै्रप कैमरे लगाए गए हैं। कुछ पिंजरों की लो...