विकासनगर, अप्रैल 18 -- कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग के चौहड़पुर रेंज अंतर्गत बुलाकीवाला में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। आबादी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक को गंभीरता से लेते हुए उसके मूवमेंट को ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं। बुलाकीवाला में गुलदार ने दो दिन पूर्व एक गोवंश को अपना निवाला बनाया था। आवासीय बस्ती में गुलदार की धमक से वन विभाग हरकत में आया है। पहले वन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए मुनादी कर रात में घर के बाहर खुले में नहीं सोने, घर के आसपास लाइट ऑन रखने की सलाह दी। गुरुवार को होरावाला में एक बुजुर्ग पर गुलदार के हमले के बाद विभाग ने बालूवाला और आसपास के क्षेत्र मे ट्रैप कैमरे लगाए। हालांकि बालूवाला में बुजुर्ग पर हमला करने वाली मादा गुलदार की पहाड़ से गिरने के कारण मौत हो गई थी, बावजूद इसके...