बिजनौर, जुलाई 14 -- गांव के इर्दगिर्द लगातार गुलदार की मौजूदगी से दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। गन्ने की फसल की बढ़वार के साथ ही ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों खासकर गुलदार की आमद बढ़ने लगी है। बीते तीन दिन से गांव मेघपुर के आसपास लगातार गुलदार को चहल कदमी करते देखा जा रहा है। शनिवार को रात पहली बार मेघपुर-गढ़वालाला मार्ग पर तीन गुलदार देखे गए थे। राहगीरों द्वारा ग्रामीणों को आगाह करने के लिए गुलदार की वीडियो बनाकर वायरल की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद लोग आवाजाही के दौरान एहतियात तो बरत रहे हैं। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि गांव के आसपास गुलदार की आमद लगातार बरकरार है। राजीव, दिव्यांशु, ललित तथा संजय के मुताबिक गांव गढ़वावाला स्थित कब्रिस्तान के समीप गुलदार को बीते तीन द...