कांड, मई 7 -- उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिंता की बात है कि गुलदार की धमक के बाद से छात्रों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है और प्राइमरी स्कूल भी बंद किए गए हैं। दूसरी ओर, वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए तैयार है। बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के कमस्यार घाटी में गुलदार की दहशत से तीन स्कूलों में छात्र नहीं पहुंचे। इसमें एक जीआईसी और दो प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। तीनों स्कूलों में करीब 200 से अधिक बच्चे बढ़ते हैं। विद्यार्थियों के नहीं पहुंचने से स्कूल तथा केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि जब तक आमदखोर गुलदार मारा नहीं जाता, वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। उन्होंने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की की मांग की है। मालूम हो कि पांच दिन पहले माणा कभड़ा गांव में गुलदार ने एक चार सा...