श्रीनगर, मार्च 18 -- गुलदार ने एक बार फिर दो लोगों पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। एक महीने में गुलदार हमले से 11 लोगों को घायल कर चुका है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते शनिवार को रात के समय श्रीयंत्र टापू के पास ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर दो लोगों पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पर गुलदार ने अलग-अलग समय पर हमला किया है। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात हरेंद्र पुंडीर पुत्र चिरंजी लाल श्रीयंत्र टापू से अपनी स्कूटी से घर जा रहा था। तभी घात लगाए गुलदार ने हरेंद्र पर हमला कर दिया। जिसमें हरेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में हरेंद्र को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया। जहां हरेंद्र की हालत स्थिर बताई...