अल्मोड़ा, दिसम्बर 20 -- नगर से लेकर गांवों में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। इससे लोगों के साथ वन विभाग भी अलर्ट है। वहीं, गुलदार की मूवमेंट देखते हुए वन विभाग ने नगर की ऑफिसर्स कॉलोनी में पिंजरा लगा दिया है। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि ऑफिसर्स कॉलोनी, ताकोली, स्यालीधार, तल्ला जोशी खोला और चौघानपाटा में लगातार गुलदार के दिखाई देने की सूचना मिल रही है। इसके कारण वन विभाग ने दिन के अलावा रात में भी गश्त बढ़ा दी है। लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। बताया कि गुलदार के खतरे को देखते हुए पर्याप्त रोशनी, झाड़ियों का कटान, अकेले बाहर नहीं निकलने आदि की हिदायत दी जा रही है। लोगों की मांग पर ऑफिसर्स कॉलोनी में पिंजरा लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों की निरंतर निगरानी एवं गश्त जारी है। मानव-वन...