पिथौरागढ़, दिसम्बर 12 -- बेरीनाग। नगर के जमुनानगर में गुलदार की चहलकदमी से लोगों में भय का माहौल है। सभासद सुनील पंत ने बताया कि लोग गुलदार के डर से शाम होते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं, जिससे शाम होते ही पूरे बाजार में सन्नाटा पसर रहा है। बताया कि बीती रात को जमुनानगर के पास एक गुलदार आवाजाही करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिससे बाद उसके आस-पास के ग्रामीणों डरे हुए हैं। पंत ने बताया बीते दिनों गुलदार ने जमुनानगर में एक गाय को मार डाला था। पंत ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने बताया नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त की जा रही है, इस दौरान लोगों को गुलदार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...