अल्मोड़ा, सितम्बर 21 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। अथरबनी में गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि नगर से लगी ग्रामसभा अथरबनी में इन दिनों गुलदार की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। आए दिन गुलदार आबादी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार शाम गुलदार रमेश भोज के घर के आंगन से उनका पालतू कुत्ता उठा लिया। इसके बाद ग्राम प्रधान विनोद जोशी ने प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद अब वन विभाग भी सतर्क हो गया है। शनिवार शाम वन विभाग की टीम गांव पहुंची और गश्त की। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से रात में घर से बाहर न निकलें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...