रुद्रप्रयाग, जून 7 -- जखोली क्षेत्र में बीते 9 दिन गुजर जाने के बाद भी गुलदार का कोई पता नहीं लग पाया है। हालांकि वन विभाग द्वारा पिंजरे तो लगाए गए हैं, लेकिन इनमें गुलदार फंस नहीं पाया गया है। दूसरी ओर, वनकर्मी कांडा गांव में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। विदित हो कि बीते 30 मई को जखोली के कांडा गांव में गुलदार ने खेतों में काम करते हुए एक महिला को निवाला बना लिया, जिसके बाद से गांव में दहशत है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग द्वारा गांव के आसपास चार पिंजरे लगाए गए हैं किंतु गुलदार इन पिंजरों की पकड़ से अभी बाहर है। जबकि चौंदी के पास गुलदार के देखे जाने की सूचनाएं मिल रही है। वहीं वन विभाग को उम्मीद है कि कुछ दिनों के भीतर गुलदार पिंजरे में कैद हो जाएगा। जखोली दक्षिण रेंज के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि महिलाओं...