बिजनौर, जनवरी 30 -- क्षेत्र के ग्राम मेवानवादा और मकसूदपुर के बीच इकड़ा नदी की पुलिया के पास नर गुलदार का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी। वन दरोगा विजय भारत और टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत किसी वाहन दुर्घटना से हुई बताई जाती है। वन विभाग की टीम में गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डिप्टी रेंजर विजय भारत का कहना है कि गुलदार की आयु लगभग साढ़े तीन साल है और यह नर गुलदार है। इस मौके पर आसपास के क्षेत्र की ग्रामीण गंगाधरपुर के प्रधान मनोज कुमार, प्रीतम सिंह, राम सिंह, अध्यापक सुरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार पहले से पाए जाते हैं, परंतु ईख आदि की कटाई होने के कारण अपने क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित क्षेत्र की ओर जाते हैं। हो स...